महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार
महिला बाल विकास

गवर्निंग बोर्ड के सदस्यों की सूची

आधिकारिक सदस्यों के नाम

क्रम नाम विभाग
1 श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी कैबिनेट मंत्री और आरएमके की अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार
2 सुश्री देबाश्री चौधरी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार
3 सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली
4 सचिव भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृषि भवन, नयी दिल्ली
5 सचिव नीति आयोग, योजना भवन, नयी दिल्ली
6 अपर सचिव भारत सरकार, (बैंकिंग डिवीज़न), आर्थिक कार्य विभाग (बीडी), वित्त मंत्रालय, तृतीय तल, जीवन दीप भवन, नयी दिल्ली
7 संयुक्त सचिव सह वित्तीय सलाहकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली
8

श्री धृजेश कुमार तिवारी

संयुक्त सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय / कार्यकारी निदेशक, राष्ट्रीय महिला कोष डॉ . दुर्गाबाई देशमुख समाज कल्याण भवन, बी -12, चौथा तल, क़ुतब इंस्टिट्यूशनल एरिया, नयी दिल्ली -110 016

राज्य सरकार के दो सचिवों का नाम (रोटेशन द्वारा नामांकित)

क्रम पद विभाग
1 प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
2 प्रधान सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, गुजरात सरकार

छह गैर-आधिकारिक सदस्यों के नाम (छह रिक्त है )

महिला कल्याण और विकास के प्रभारी राज्य सरकारों के दो सचिव भारत सरकार द्वारा सामान्यतः एक वर्ष के लिए बारी बारी से नामित किये जाते हैं।

इस समय महिलाओं के लिए अल्प ऋण क्षेत्र के विशेषज्ञ और सक्रिय एनजीओज़ के प्रतिनिधि भारत सरकार द्वारा 3 वर्ष के लिए नामित किये जाते हैं।

राष्ट्रीय महिला कोष का कार्यकारी निदेशक गवर्निंग बोर्ड का पदेन सचिव होता है।

सूचना पट्ट

चर्चा में

  • आरएमके और महिला ई-हाट के नेटवर्क के विस्तार के लिए आउटरीच कमेटी का गठन   और उनकी क्षमता-निर्माण योग्यता।
  • आरएमके का पुनरीक्षित ऋण दिशा निर्देश
  • एनजीओ दर्पण पोर्टल


महत्वपूर्ण लिंक